उदयपुर जिले के सायरा थाना इलाके के रणकपुर क्षेत्र में स्थित अमराई वैली रिसोर्ट में बुधवार देर रात जंगल सफारी करते युवकों ने तेंदुए के शिकार करने का वीडियो बना लिया। रिसोर्ट की ओर से गजेन्द्र सिंह और प्रकाश गुर्जर गुजराती पर्यटकों को जंगल सफारी करवा रहे थे।
उसी दौरान तेंदुए ने गाय का शिकार किया और उसके पास बैठकर तेंदुआ गाय के मांस का सेवन कर रहा था तभी वहां से जंगल सफारी करवाकर गुजर रहे गजेन्द्र सिंह और प्रकाश गुर्जर ने तेंदुए का लाइव वीडियों कैमरे में कैद कर लिया। युवकों ने वीडियो बनाने के बाद बताया कि वे इस तरह का वीडियो बनाते रोमांचित भी हुए तो कुछ समय के लिए उन्हें वहां पर डर भी लगा। हांलाकि रिसोर्ट के आसपास जंगल सफारी लम्बे समय से होती आ रही हैं लेकिन पहली बार इस तरह का दृश्य दिखाई दिया हैं।