उदयपुर। जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण ने एक फाईनेंस बैंक के दो ऐजेन्टों के खिलाफ 10 लाख रूपए का लोन करवाने के बहाने खाली चैक लेकर 4 लाख रूपए का लोन पीड़ित के नाम पर करवाकर चैकों से सारा पैसा निकलवाने का मामला दर्ज करवाय है।
पुलिस के अनुसार मांगीलाल पुत्र अम्बालाल निवासी तुला बडगाव ने मामला दर्ज करवाया कि उसने मकान बनाने के लिये होम लोन लेने के लिए पारस सिनेमा के पास स्थित एक फाईनेंस बैंक गया था। वहा पर उसे ऐजेन्ट धीरेन्द्र कुमार झा मिला, जिससे उसने होम लोन लेने के लिए 10 लाख रूपये की आवश्यकता बताई। जिस पर धीरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि वह बैंक में ऐजेंन्ट का काम करता है और होम लोन में करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि उसे इस बैंक की गोगुन्दा शाखा से लोन मिल जाएगा, जिस पर वह गोगुन्दा ब्रांच में धीरेन्द्र कुमार झा के बताए अनुसार यहां के ऐजेन्ट विनय भोई पुत्र प्रकाश भोई निवासी गोगुन्दा से मिला, जिसने फोन पर धीरेन्द्र कुमार झा से बात की।
धीरेन्द्र कुमार झा के कहने पर विनय भोई ने उससे लोन कराने के एवज में 5 खाली चेक हस्ताक्षरशुदा एवं उसके मकान का असल पट्टा ले लिया। साथ ही उसे इस बैंक से एक नई चैक बुक जारी करवाई। इस नई चैक बुक से भी दो खाली चैक हस्तादारशुदा लेकर अपने पास रख लिए। इसके बाद विनय भोई ने उसे 2-4 दिन बाद बैंक की शाखा गोगुन्दा में आने को कहा तो वह 2-4 दिन बाद गोगुन्दा शाखा में गया तो यहां पर धीरेन्द्र कुमार झा एवं विनय मोई पहले से मौजूद थे। इन लोगों ने उसे शाखा के बाहर 45 हजार रूपए नकद अदा किए और कहा कि उसका सिबिल स्कोर नहीं नहीं है इसलिये अभी इतना ही लोन होगा।
आरोपियों ने बताया कि इस लोन की किस्त राशि प्रतिमाह 6952 रूपये की सभी 16 किस्ते समय पर अदा करेगा तो 10 लाख रूपये का लोन हो जायेगा। यह कि इस प्रार्थी मांगीलाल ने बैंक के दोनों ऐजेन्टो के कहे अनुसार बैंक ने समय पर सभी 16 किश्ते जमा कराई। उसके बाद भी बैंक द्वारा उसके खाते से किश्ते कटती गई तो उसने विनय भोई से सम्पर्क किया और बताया कि 16 किश्ते जमा होने के बाद भी उसके खाते से लगातार किश्ते कट रही है तो विनय भोई ने कहा कि वह शीघ्र ही उसे बताएगा।
कुछ समय बाद भी किश्ते कटना बंद नहीं हुई तो उसे दोनों पर शक हुआ और वह बैंक की देहलीगेट स्थित मैन ब्रांच में गया और पता किया तो पता चला कि इन दोनों आरोपियों ने उसे 10 लाख रूपए का झांसा देकर 4 लाख रूपए का लोन उसके नाम पर करवा दिया। उसने देहलीगेट ब्रांच से स्टेटमेन्ट निकलवाया तो उसे पता चला कि ऐजेन्ट विनय भोई एवं धीरेन्द्र कुमार झा ने उसके द्वारा रिए गए खालीचैक में लाखों रूपए भरकर 3 लाख रूपए और 64 हजार 555 रूपए निकलवा दिए। अब वह दोनों ऐजेन्टों से सम्पर्क कर रहा है तो विनय भोई एवं धीरेन्द्र कुमार झा टालमटोल जवाब दे रहे है। अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है।