सावंलियाजी के भंडारे से निकले कुल 17 करोड़ 29 लाख 94 हजार रुपए, मनी ऑर्डर, चेक और ऑनलाइन रुपयों के साथ-साथ सोने चांदी का तोल भी बाकी
श्री सांवलियाजी में बुधवार को 4 करोड़ 85 लाख 15 हजार रुपयों की गिनती हुई है। अब तक कुल 17 करोड़ 29 लाख 94 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है। अभी भी 1 और राउंड की काउंटिंग होने का अनुमान है। ऑफिस में आए मनी ऑर्डर, चेक और ऑनलाइन रुपयों के साथ-साथ सोने चांदी का तोल भी बाकी है।
तीन राउंड की गिनती के बाद आंकडा पहुंचा 17,29,94,000 रूपए
मेवाड़ के आराध्यदेव श्री सांवलियाजी में बुधवार को दानपात्र से निकली राशि की गिनती शुरू की गई। बुधवार को शाम तक लगभग 4 करोड़ 85 लाख 15 हजार रुपयों की काउंटिंग हुई। अब तक कुल 17 करोड़ 29 लाख 94 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है। अभी अगली काउंटिंग गुरूवार को की जाएगी। अनुमान है कि 1 दिन और तक यह काउंटिंग जारी रहेगी। दानपात्र के अलावा मनीऑर्डर, ऑनलाइन जमा राशि का भी हिसाब होगा। इसके अलावा सोने चांदी का भी तोल किया जाएगा।
29 दिसंबर को खुला था भंडार
29 दिसंबर को भंडार खोलने के बाद अचानक से भीड़ बढ़ गई थी। 2 बजे के अंदर ही काउंटिंग बंद कर रुपयों को बोरों में भरकर सुरक्षित रख दिया गया था। इतने दिनों तक साल के अंत में और साल के पहले हफ्ता होने के कारण भक्तों की भीड़ भी काफी रही। इसी कारण से गिनती को टाला गया। काउंटिंग के दौरान मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय मंडोवरा, भैरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, श्रीलाल पाटीदार, नायब तहसीलदार शिव शंकर पारिक, संस्थापन अधिकारी लेहरी लाल धनगर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी भैरू गिरी गोस्वामी मौजूद थे।