उदयपुर की झीलों के कैचमेंट एरिया में हुई मूसलाधार बारिश के बाद शनिवार को स्वरूपसागर के गेट खोले जाएगें। जल संसाधन विभाग की ओर से जारी किए गए आंकडो के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा सायरा क्षेत्र में तीन इंच से अधिक बारिश हुई है। वहीं झाडोल में करीब तीन इंच व साई डेम में दो इंच से अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग ने भी शनिवार को तेज बारिश की संभावना जताई है। हांलाकि इसके बाद कुछ दिनों तक मानसून की सक्रियता कम हो जाएगी और हल्की बारिश ही होगी।

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की माने तो कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के बाद सीसारमा नदी से पानी पिछोला झील मे पहुंच रहा है। इससे पिछोला झील का स्तर लगातार बढ़ रहा है। अब पिछोला झील से फतहसागर झील में पहुंचने वाले पानी का लेवल बराबर होने से अब पानी फतहसागर में डायवर्ट नहीं किया जा सकता है। ऐसे में स्वरूप सागर के गेट जल्द ही खोले जा सकते है।
स्वरूप सागर के गेट खुलने के बाद पानी आयड नदी से होते हुए उदयसागर झील में पहुंचेगा। ऐसे में कभी भी गेट खोले पर निर्णय हो सकता है।