उदयपुर। शहर के सूरजपोल चौराहे पर स्थित द आर्टिस्ट हाउस को बम से उडाने की धमकी मिलने के बाद हडकंप मच गया। इस धमकी सूचना मिलने के बाद सूरजपोल थाना पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसिया मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया।
द आर्टिस्ट हाउस के सायन बासु ने बताया कि रविवार देर रात करीब पौने तीन बजे उन्हें एक मेल मिला। जिसमें आर्टिस्ट हाउस में बम मिलने की सूचना थी और मेल में लिखा था कि सुबह साढे नौ बजे आर्टिस्ट हाउस में बम ब्लास्ट होगा। इसके बाद उन्होंने सूरजपोल थाना पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया को सूचना दी।
इस पर पुलिस और डॉ स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। डॉ स्क्वायड की टीम ने द आर्टिस्ट हाउस का कौना—कौना सर्च किया तो वहीं पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर अब मेल भेजने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं।