दिल्ली में पीएम मोदी ने किया नवकार महामंत्र का जाप, बोले- भारत ऊंचाई छुएगा, पर अपनी जड़ों से नहीं कटेगा

उदयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से बुधवार को संपूर्ण विश्व में 100 से अधिक देशों और 6 हजार से अधिक स्थानों पर नवकार महामंत्र का जाप एक नियत समय पर प्रात: 8.01 बजे से 9.36 बजे तक हुआ। इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य लोग इस आयोजन में शामिल हुए। उदयपुर जीतो चेप्टर अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने बताया कि उदयपुर में विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर दिव्य नवकार महामंत्र जाप बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित विद्या निकेतन स्कूल ग्राउंड पर आयोजित हुआ जिसमें जैन समाज के साथ सर्व धर्म के समाजजन भी हजारों की संख्या में सहभागी बने । जैन समाज के अलावा भी सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान भवन में नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।
पीएम मोदी ने अन्य लोगों के साथ नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम में नवकार महामंत्र का जाप किया। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नवकार महामंत्र का ये दर्शन विकसित भारत के विजन से जुड़ता है। मैंने लाल किले से कहा है- विकसित भारत यानी विकास भी, विरासत भी। एक ऐसा भारत जो रुकेगा नहीं, ऐसा भारत जो थमेगा नहीं। जो ऊंचाई छुएगा, लेकिन अपनी जड़ों से नहीं कटेगा। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, मैं नवकार महामंत्र की इस आध्यात्मिक शक्ति को अब भी अपने भीतर अनुभव कर रहा हूं। कुछ वर्ष पूर्व मैं बेंगलुरु में ऐसे ही एक सामुहिक मंत्रोच्चार का साक्षी बना था, आज वही अनुभूति हुई और उतनी ही गहराई में हुई। इस मंत्र का प्रत्येक पद ही नहीं, बल्कि प्रत्येक अक्षर अपने आप में मंत्र प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, नवकार महामंत्र सिर्फ मंत्र नहीं है। ये हमारी आस्था का केंद्र है। हमारे जीवन का मूल स्वर… और इसका महत्व सिर्फ आध्यात्मिक नहीं है।
अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, जिला कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए कमिश्नर राहुल जैन, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी, पुलिस उप अधीक्षक जितेन्द्र आंचलिया, पूर्व मेयर रजनी डांगी, पूर्व डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, कुलदीप नाहर, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, भाजपा शहर अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, भाजपा नेता प्रमोद सामर, गजेन्द्र भंसाली मौजूद रहे।