दिवाली आते ही घर की साफ- सफाई के साथ ही घर की सजावट की चिंता भी होने लगती हैं। अगर इस दिवाली आप अपने घर को नया लुक देने का प्लान कर रही हैं तो आपको अपने घर को लाइटों की मदद से सजाना चाहिए। बाजार में कई प्रकार के लाइट मिलते हैं जो देखने में काफी खूबसूरत होते है। ऐसा में आपका घर बाकी के घर से काफी अलग लुक भी देगा। इस बार बजार में सबसे ज्यादा ट्रेंड में गोल्डन लाइट से इंडियन लाइट की डिमांड नजर आ रही हैं। इसके साथ ही कॉपर मेटेरियल के वायर से बनी हुई लड़ी से भी आप अपने घर को डिफरेंट लुक दे सकती हैं। यदि आप भी अपने घर को दिवाली पर लाइट्स से जगमग करना चाहती है तो इस तरीके की लाइट्स आप खरीद सकती हैं।
गोल्डन लाइट्स और इंडियन लाइट्स- आप भी इस दिवाली अपने घर को गोल्डन लाइट्स के साथ जगमगाता देखना चाहती है तो बेहद अच्छा विकल्प हैं। इन दोनों लाइट्स की मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड हैं। इसकी कीमत 50 रुपए से शुरु होती हैं जो कि 500रुपए तक होती हैं। आसानी से बाजार में आपको यह लाइट मिल जाएगी।
दुकान संचालक निखिल जैन ने बताया कि मार्केट में इस बार दिपावली की रौनक अभी से शुरु हो गई हैं। सभी अपने घरों को सजाने के लिए लाईट्स की खरीददारी कर रहे हैं। लाइट्स की कीमत इतनी कम है कि किराए पर लाइट्स लगवाने से अच्छा है आप कम कीमत में खुद खरीद सकते हैं और अपने घर को लाइट्स से सजा सकते हैं। इस बार सबसे ज्यादा जो लाइट्स की बिक्री हो रही हैं वो लीफ कर्टेन लाइट की हैं।
लीफ कर्टेन, स्टार कर्टेन – ग्राहक को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली लाइट इन दिनों बाजार में मिल रही हैं तो वह हैं लीफ कर्टेन लाइट। इसमें छोटी-छोटी पत्तियां होती हैं और यह परदे की स्टाइल में होती हैं। देखने में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। इसको आप छत पर दरवाजे पर अपने घर के बाहर कही भी लगा सकते हैं। इसकी कीमत 400 रुपए से लगभग शुरु हैं।
मंहगे तेल की जरुरत नहीं पानी वाले दिए जलाए
दीपावली के मौके इस बार बाजार में ऐसे दिये आए हैं, जिनके लिए महंगे तेल की जरुरत नहीं हैं। ये दिए तेल से नहीं बल्कि पानी से जलाए जाते हैं। दरअसल की इन दियों की खासियत यह है कि इनको बैटरी से जोड़ा गया हैं। दीयों में पानी डालते ही ये रोशनी देने लगते हैं।