हम दिव्यांग जरूर है पर जिंदगी से नहीं हारे,मैदान पर दिखाएंगे जिंदादिली’। इस जज्बे के साथ गुरुवार को फील्ड क्लब मैदान पर थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी – 20 क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज हुआ।
11 दिवसीय इस चैंपियनशिप का आयोजन नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में राजस्थान रॉयल्स एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल आफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा हैं। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, संस्थान संस्थापक कैलाश मानव, फिजिकली चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया, जिला खेल अधिकारी अजित जैन,उदयपुर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यशवंत पालीवाल एवं संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के सानिध्य में गत वर्ष की चैंपियन जम्मू – कश्मीर व भारत एकादश के बीच प्रदर्शन मैच के उद्घाटन के साथ चैंपियनशिप का आगाज हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अथिति संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने कहा कि शरीरी में यदि कोई अक्षमता रह जाती है तो ईश्वर असीम क्षमता के रूप में कोई ऐसी चीज भी देते है ,जो व्यक्ति को ऊंचाई तक ले जाती है। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि वे मन से खेले। आरंभ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने अतिथियों, खिलाड़ियों, व डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के अधिकारियों, प्रशिक्षिकों, अंपायरो का स्वागत करते हुए पिछले 6 वर्षों में संस्थान द्वारा आयोजित दिव्यांगजन की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन का सर्वांगीण विकास एवं पुनर्वास संस्थान का प्रमुख ध्येय हैं।