उदयपुर। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने विधानसभा वार चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से अपना बायोडेटा मांगा है। इसके लिए शहर विधानसभा के दोनों ब्लॉक ए और बी ब्लॉक ने अलग-अलग बैठकों का आयोजन कर दावेदारों के बायोडेटा लिया, जिसमें शहर विधानसभा के ए ब्लॉक में 11 दावेदारों ने आवदेन किया है, वहीं बी ब्लॉक के लिए 19 दावेदारों ने आवेदन किया है, इसमें विशेष रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ की ओर से भी शहर विधानसभा के दावेदार के रूप में बायोडेटा पेश किया है। शहर से दावेदारी कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश खोड़निया ने कहीं पर भी अपना बायोडेटा दिया है।
प्रदेश कांग्रेस संगठन ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस नेताओं को ब्लॉक में अपने आवेदन देने के लिए कहा है। यह आवेदन पेश करने के लिए 21 से 23 अगस्त तारीख तय की थी। इस पर बुधवार को आवेदन की आखिरी दिन था, इस पर बुधवार को कई दावेदारों ने अपने आवेदन पेश किया। शहर विधानसभा से आवेदन के लिए ए ब्लॉक की ओर से आवेदन हरिदासजी की मंगरी में स्थान तय किया गया और बी ब्लॉक की ओर से शास्त्री सर्कल पर एक होटल में आवेदन लिए गए।
ए ब्लॉक के कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा अपनी कार्यकारिणी के साथ मौजूद रहे। वहीं बी ब्लॉक के कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह अपनी कार्यकारिणी के साथ मौजूद रहे। आवेदन देने के लिए सुबह से ही दोनों ही स्थानों पर दावेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के ए ब्लॉक में दोपहर तक 11 दावदेारों ने अपने आवेदन देकर शहर विधानसभा ये चुनाव लड़ने की इच्छुक जताई। इसी तरह बी ब्लॉक में 19 दावेदारों ने अपना बायोडेटा देकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। दोपहर बाद भी दोनों ही स्थानों पर ए और बी ब्लॉक अध्यक्ष अपने कार्यालय में बैठे रहे और शाम तक आवेदनों का इंतजार करते रहे।
वल्लभ का आवेदन आया, खोड़निया ने नहीं किया
जानकारी के अनुसार आवेदन की इस प्रक्रिया में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उदयपुर शहर से दावेदारी कर रहे प्रो. गौरव वल्लभ ने भी अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से ए ब्लॉक कार्यालय में अपना आवेदन दिया, वहीं दिनेश खोड़निया भी ए व बी ब्लॉक में अपना आवेदन नहीं भेजा। माना जा रहा है खोडनिया सीधा ही प्रदेश नेताओं को अपना बायोडेटा देंगे।
सारी जानकारी मांगी है आवेदन में
कांग्रेस की ओर से आवेदन के लिए दिए गए फार्मेट में सारी जानकारी मांगी है, जिममें दावेदार का शैक्षणिक योग्यता सहितज पूरा परिचय, कांग्रेस में किस-किस पद पर काम किया। कांग्रेस में कौन सा चुनाव लड़ा और कितने वोट मिले और कौन से स्थान पर रहा। साथ ही शहर विधानसभा और उदयपुर लोकसभा में वर्तमान में कौन विधायक है और किस पार्टी से है। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी कितने मतों से और क्यों हारा। इसके साथ ही किस जाति के कितने वोट है यह भी मांगा है।
25 से 27 तक आएंगे पर्यवेक्षक
जानकारी के अनुसार इन आवेदनों को लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से तय पर्यवेक्षक 25 से 27 अगस्त के बीच मेें आएंगे। उदयपुर शहर और उदयपुर देहात के लिए प्रदेश कांग्रेस ने भजनलाल जाटव और मुरारी लाल मीणा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
दावेदारों को देखकर नेता भी हैरान
कांग्रेस में विधायक की दावेदारी हर कोई कर रहा है, जिसे देखकर नेता भी हैरान हे। यहां तक पार्षद का चुनाव हारने वाले और आज तक एक भी चुनाव नहीं लड़ने वाले भी विधायक टिकट की दावेदारी कर रहे है। आवेदन कर रहे दावेदारों का कहना है कि आवेदन क्यों ना करें, हो सकता है संगठन एक मौका दे दे। ए व बी ब्लॉक के दोनों कार्यालयों में बैठे नेताओं का कहना है दावेदारी करने से पहले कम से कम दावेदारों को धरातल पर अपनी स्थिति को देखना चाहिए।