अक्टूबर माह की शुरुआत होते ही बारिश का दौर थम गया हैं। बारिश के मौसम के थम जाने के बाद आसमान साफ हैं और सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी हैं। हालांकि दिन में तेज धूम देखने को मिल रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मौसम धीरे-धीरे करवट बदलने लगा हैं। सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी हैं। बारिश का दौर थमने के बाद तापमान और तेजी से गिरावट होने की संभावना है, जिससे हल्की ठंड का एहसास हो सकता हैं। हालांकि अभी भी दिन में गर्मी का एहसास हो रहा हैं, लेकिन जैसे-जैसे शाम का समय होते ही हल्की हवा चलने की वजह ठंड का एहसास होना भी शुरु हो गया हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश में जल्द ही सर्दी दस्तक दे सकती हैं।
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की हुई शुरुआत
पीर पंजाल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की शुरुआत हो गई है। राजौरी पुंछ और शोपियां जिलों को कश्मीर से जोड़ने वाली मुगल रोड पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई और पीर की गली क्षेत्र में एक से दो इंच तक बर्फ गिरी सुबह कुछ देर तक मुगल रोड़ पर यातायात को बंद किया गया, लेकिन बाद में यातायात बहाल कर दिया गया रात भर मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पीर पंजाल के पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया और ठंडी हवाओं से मौसम में बदलाव शुरू हो गया और जिले में हल्की हल्की ठंड का अहसास शुरू हो गया।