उदयपुर। शहर की फतहसागर झील में सोमवार को एक नाव पलटने की सूचना से हडकंप मच गया। इस सूचना के बाद जिला कलेक्टर नमित मेहता, विधायक फूलसिंह मीणा, ताराचंद जैन सहित यूआईटी के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे विधायक फूल सिंह मीणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि नाव पलट गई है। इस सूचना के बाद वे भी मौके पर पहुंचे।

इस दौरान उदयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकांश अधिकारी मौके पर पहुंच गए। विधायक मीणा ने इस हादसे के लिए नाव संचालक को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं होना यह शहरवासियों के लिए खुशी की बात है। मीणा ने नाव संचालन पर कडी कार्यवाही की बात कही है। उदयपुर विकास प्राधिकरण के कमिश्नर राहुल जैन ने बताया कि सोमवार को तेज हवा चलने के दौरान फतहसागर झील में चलने वाली एक बोट दिखाई नहीं दे रही है। इस पर पूरा जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि यहां पहुंचने के बाद पता चला कि तेज हवा की वजह से नाव का बैलेंस बिगड गया लेकिन नाव संचालक व उसमें सवार कुछ लोगों की सुझबुझ की वजह से नाव को नेहरू गार्डन के समीप ले जाया गया और उसकी दीवार से सटाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि नाव में कुल 34 लोग सवार थे उनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे। राहुल जैन ने बताया कि सभी को सकुशल दूसरी नाव से फहसागर झील से बाहर लाया गया और जेटी को बंद कर दिया गया। कुछ बोट भी खराब भी हुई है।
पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद अजमेर से आई पर्यटक दिया ने बताया कि इस हादसे पहले मौसम ठीक था लेकिन नाव में संख्या अधिक होने और कुछ देर में मौसम के परिवर्तन होने से नाव के फतहसागर के बीच में जाने के बाद बैलेंस बिगड गया। गनीमत यह रही कि कुछ लोगों की सुझबुझ की वजह से बडा हादसा टल गया, अन्यथा कुछ लोगों की जान भी जा सकती थी।
नाव संचालन को लेकर यूडीए जांच करेगा
राहुल जैन ने बताया कि फतहसागर झील में नाव संचालन को लेकर जांच की जाएगी वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ यात्रियों से भी पूछताछ की जाएगी। खास बात यह है कि तेज हवा के बाद भी यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर नाव को फतहसागर किनारे से बीच में ले जाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि अस्थाई तौर पर इसे बंद कर दिया गया है कि लेकिन जांच पूरी होने के बाद अगर गलती पाई जाएगी तो नाव संचालनकर्ता के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही जाएगी और इसे बंद भी किया जा सकता है।