उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड के पीछे नगर निगम की जगह पर बिना परमिशन के खडी गाडियों को हटवाने के दौरान निगम के अधिकारियों और गाडी मालिक के बीच जमकर तू—तू—मैं—मैं हो गई। गाडी मालिक इस बात पर अड गया कि निगम उन्हे नोटिस दे तो वह गाडी हटाएगा।
गांधी ग्राउंड के पीछे प्रतिवर्ष नगर निगम की और से पटाखों का बाजार लगाया जाता हैं। इस बार भी पटाखो के बाजार के लिए दुकानों को चिन्हित करने पहुंची नगर निगम की टीम को जगह खाली नहीं मिली। वहा पर बिना परमिशन के गाडियों को खडा कर रखा था। जबकि एक दिन पहले निगम के लोगों ने बसे हटवाने की बात कही थी लेकिन शुक्रवार को ऐसा नहीं होने पर गाडी मालिक और निगम के अधिकारी आपस में उलझ गए। इसके बाद नगर निगम की टीम ने वहां पर खडी गाडियों का चालान बनाया और हाथीपोल थानें में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। बता दे कि जहां पर पटाखा बाजार लगता हैं वहां पर बसों को बिना परमिशन के खडी कर दी जाती हैं। इसकी वजह से वहां पर अन्य किसी प्रकार की पार्किंग नहीं हो सकती हैं।