उदयपुर के समीप ग्राम पंचायत लकड़वास के बस स्टैंड पर मगरमच्छ के दिखाई देने से हडकंप मच गया। एक विशाल मगरमच्छ को देखने के लिए बस स्टैंड पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई साथ ही रेस्क्यू टीम को भी सूचित किया गया।
सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम के पदम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सुबह-सुबह करीब एक से दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया जा सका। मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इसके बाद रेस्क्यू टीम मगरमच्छ को बागदड़ा नेचर पार्क ले गई जहां पर उसे सुरक्षित छोड़ दिया गया। इससे पहले रेस्क्यू करने में टीम को कडी मशक्कत करनी पडी। रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ गाडी के पीछे होने से पहले उसे वहां से सुरक्षित बाहर निकाला और बाद में धीरे—धीरे उसे रेस्क्यू किया गया।