शादियो का सीजन होने के बावजूद नहीं पहुंच रहे है ग्राहक
उदयपुर। सोने चांदी के कीमतों में भारी उछाल आने के बाद बाजार में मंदी का दौर देखा जा रहा हैं। शादियों के होने के बावजूद बाजार में रौनक नहीं होने से व्यापारियों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है। पिछले कुछ दिनों से अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने ओर चांदी के दामों में भारी उछाल आने से लोगों का रूझान कम हो गया हैं। श्री राजस्थान सर्राफा संघ के सरंक्षक इंद्रर सिंह मेहता ने बताया कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर पैदा हुई स्थितियों के बाद सोने चांदी के दाम तेजी से बढ़े हैं। ईरान और इजराइल के युद्व को 15 दिन भी पूरे नहीं हुए ओर दामों में तेजी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि जिस तरह से सोने चांदी के दाम बढ़ रहे है उससे लगता है कि जल्द ही सोने चांदी को खरीदना आम व्यक्ति के लिए मुश्किल हो जाएगा।
सरकार कस्टम ड्यूटी कर राहत दे जनता को
इंद्रर सिंह मेहता ने बताया कि वर्तमान में सोने ओर चांदी पर 15 प्रतिशत की कस्टम ड्यूटी ली जा रही हैं, इससे भाव अधिक है। सोने चांदी की भावो में कमी लाने के लिए सबसे पहले सरकार को पहल करनी होगी। इसके अलावा कई देशों में अब बचत के नाम पर सोने चांदी में इंवेस्ट किया जा रहा हैं। इसकी वजह से भी भाव तेजी से बढ़ रहे हैं।
शादियों के सीजन में भी सोने चांदी की दुकानों में नहीं पहुंच रहे है ग्राहक
शादियों का सीजन शुरू होने वाला है लेकिन इस बार लोगों ने खरीददारी में कम ही रूझान दिखाया हैं। पिछले कुछ दिनों में कीमते आसमान पर चली जाने के बाद व्यापारी भी खाली बैठे हुए है और उनके चेहरों पर मायूसी छाई हुई हैं। जहां लोग पांच तोला सोना खरीद रहे थे अब वहीं लोग तीन तोला सोना खरीदने को मजबूर है। ऐसे में सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत हैं।