उदयपुर शहर से शिल्पग्राम जाने वाले सकडे मार्ग को चौड़ा करने के लिए उदयपुर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को मार्ग में रही बाधाओं को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
दरअसल देवाली छोर से शिल्पग्राम जाने वाला मार्ग वर्तमान में 40 फिट है, इसकी वजह से शिल्पग्राम जाने वाले वाहनों की आये दिन जाम लगता है इसको लेकर के शुक्रवार को उदयपुर विकास प्राधिकरण की औऱ से बोटेलनेक को खोलने कार्य शुरू किया गया। शुक्रवार को मार्ग रहे बाउन्ड्री वाल को बुलडोजर की मदद से हटाया गया। आपको बता दे कि यह मार्ग 40 फिट से 80 फिट चौड़ा करना प्रस्तावित है इसी के तहत आज कार्यवाही की गई। जल्द ही देवाली से शिल्पग्राम जाने वाले मार्ग को 80 फिट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी जिससे देशी विदेशी पर्यटकों के साथ साथ आम लोगो को जाम से निजात मिलेगी।