उदयपुर में दशहरे के मौके पर दहन होने वाले रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के पुंतले बनने का कार्य शुरू हो गया हैं। रावण का पुतला 65 फीट का जबकि कुम्भकरण और मेघनाद का पुतला 50 फीट उंचा होगा।
सनातन धर्म सेवा समिति के संयोजक हेमंत खगरेचा ने बताया कि दशहरे के मौके पर दहन होने वाले पुंतलो के बनने का कार्य शुरू हो चुका हैं। मथुरा से आए कलकार पुंतलों को तैयार करने में जुटे हैं। इस बार दशहरे के मौके पर निकलने वाली झांकियो में चन्द्रयान की झांकी भी शामिल की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन पुंतलो के निमार्ण का कार्य पुरा कर लिया जाएगा।