उदयपुर में पिछले दो दिनों से बारिश नहीं होने से एक बार फिर गर्मी व उमस बढ़ गई है। हांलाकि मौसम विभाग ने बुधवार से शनिवार तक येलो अलर्ट जारी कर रखा है लेकिन बुधवार को आसमान में बादलों के छट जाने से बारिश के आसार कम ही दिखाई दे रह है। इससे पहले रविवार देर रात और सोमवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद सीसारमा नदी में पानी की आवक हुई। नदी का पानी पिछोला और फतहसागर झील में पहुंचना शुरू हो गया। इससे पिछोला और फतहसागर झील का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं जिले के अन्य बांधो व तालाबों में पानी का अवक हुई।

दो दिन से बारिश नहीं होने बढ़ी गर्मी व उमस
उदयपुर में पिछले दो दिनों से बारिश नहीं होने से शहरवासियों को तेज गर्मी के साथ उमस भी सताने लगी है। बारिश नहीं होने से पानी की आवक भी कम हो गई है। इससे कई जगहों पर झरने की स्पीड भी कम हुई है।