उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर उस समय हंगामा हो गया जब विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने एबीवीपी की कार्यकर्ता की ओर से किए गए मैसेज पर जवाब देते हुए अपशब्द लिख दिया। दरअसल विश्वविद्यालय की ओर से कुछ दिनों पर पूर्व जारी किए गए परिक्षा परिणाम में गड़बड़ी होने से एबीवीपी और एनएसयूआई की ओर से लगातार प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर परीक्षा परिणामों में बदलाव करने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को मीरा कन्या महाविद्यालय की छात्रा रीना खराडी ने कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा को विश्वविद्यालय में दलाली बंद करने का वाट्सएप्प पर मैसेज किया तो कुलपति ने पलटकर छात्रा को अपशब्द भरा मैसेज कर दिया।
इसके बाद यह बात आग की तरह विश्वविद्यालय में फेल गई। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर सैकड़ो की संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। सुखाडिया विश्वविद्यालय के ईकाई अध्यक्ष रौनकराज सिंह ने बताया कि कुलपति विश्वविद्यालय में आने की बजाए महीनों बाहर रहती है। जब से कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने यहां पर पद ग्रहण किया है उसके बाद से यहां पर स्थिति अनुकुल नहीं हैं और इस तरह का आदिवासी छात्रा को वाट्सएप्प पर मैसेज करना उनके चरित्र को दर्शाता हैं। मीरा कन्या महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि इस लडाई को लम्बी लड़ेगे और इसके लिए जो कुछ करना पड़ा वो सब करेंगे।
एबीवीपी के सदस्यों ने प्रतापनगर थाने का किया घेराव
सुविवि के प्रशासनिक भवन में घुसकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद एबीवीपी के सदस्य प्रतापनगर थाने पहुंचे और यहां पर थाने का घेराव करते हुए कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। इससे पूर्व थाने में कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह उदावत ने बताया कि कुलपति का यह रवैया बिलकुल ठीक नहीं हैं। कुलपति यहां पर अपनी तानाशही चलाना चाहती है जो कि बिल्कुल गलत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुलपति एक महिला है और इस तरह का मैसेज भेजना उन्हें शोभा नहीं देता।
एनएसयूआई ने सुविवि के प्रशासनिक भवन के बाहर कुलपति का किया पुतला दहन
इधर सुविवि के प्रशासनिक भवन के बाहर मंगलवार को एनएसयूआई के सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंच गए और कार्यकर्ताओं ने कुलपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कुलपति को हटाने की मांग की। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बताया जिस तरह विश्वविद्यालय की ओर से जारी परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद उपजा है।
उसको लेकर कुलपति या जिम्मेदार कोई भी व्यक्ति खुलकर जवाब देने को तैयार नहीं हैं। अविनाश कुमावत ने नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के बाद कुमावत ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थिति दिनो दिन बिगड़ती जा रही हैं। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड नहीं हो इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाया जाए और किसी अन्य को चार्ज दिया जाए ताकि विधिवत कार्य हो सकें।