उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में मंगलवार को होने वाले रावण दहन से पहले सोमवार को रावण, कुंभकरण ओर मेघनाद के पुंतलों को खडा किया गया। प्रतिवर्ष सनातन धर्म सेवा समिति की और से यह आयोजन किया जाता हैं।
क्रेन की सहायता से खडे किए गए तीनों पुंतलों के साथ करीब 100 फीट लम्बी लंका भी बनाई गई। सोमवार को दोपहर में कुछ देर हुई बारिश की वजह से कुछ देर के लिए तीनों पुंतलों को ढकना पड़ा लेकिन बाद में बारिश बंद होने के बाद उन्हें खड़े करने का कार्य शुरू किया जो कि देर शाम तक चलता रहा। तीनों पुंतलो के खडे होने के बाद वहां पर सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए गए। मंगलवार को दशहरे के मौके पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होगा। आचार संहिता के चलते इस बार इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि मंच पर नहीं दिखाई देगें।