उदयपुर शहर के 18 वार्डो में स्मार्ट सिटी के तहत हुए कई कार्यो पर सवाल खड़े करते हुए उपमहापौर पारस सिंघवी ने निगम की बोर्ड बैठक में अधिकारियों को घेरा। स्मार्ट सिटी के सभी कार्यो की निगरानी का जिम्मा निगम के अधिकारियों के पास होने से सिंघवी बोर्ड बैठक में आग बबूला हो गए और अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यो का जिम्मा निजी कम्पनी के पास है लेकिन निगरानी आपके द्धारा की जा रही हैं। समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर कम्पनी को नोटिस जारी क्यों नहीं किया गया और पेनाल्टी क्यों नहीं वसूली गई। बोर्ड बैठक में सिवरेज के कार्यो के साथ—साथ सफाई कार्य पर बहस होती नजर आई। सिवरेज का कार्य पूरा होने के बाद पाईपलाइन से निकलती गंदगी पर बोर्ड का पक्ष विपक्ष एक मत नजर आया। सभी पार्षदों ने इस मामले में निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्यवाही पर विपक्षी पार्षदों ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या इस तरह की कार्यवाही गरीबों पर ही होगी या फिर शहर में बड़े—बड़े शोरूम के बाहर किए गए अतिक्रमणों को भी हटाया जाएगा। कांग्रेसी पार्षद ने बोर्ड बैठक में फोटो दिखाते हुए कहा कि कोर्ट चौराहे के समीप बने शोरूम के बाहर गलत तरीके से गेट लगाए गए हैं उन पर कार्यवाही क्यों नहीं होती हैं। इसके अलावा कोर्ट चौराहे पर बिना लिखित अनुमति के हटाया गया डिवाइडर भी बैठक में चर्चा का विषय रहा। बता दे कि निगम की ओर से कोर्ट चौराहे से कलेक्टर बंगले की तरफ जाने वाली रोड पर डिवाइडर बनवाया था लेकिन हादसे के बाद फिर उसे हटवा दिया गया। बोर्ड बैठक शुरू होने के साथ ही नवनिर्वाचित शहर विधायक ताराचंद जैन और ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के स्वागत का कार्यक्रम था लेकिन मीणा के नहीं पहुंचने से ताराचंद जैन का बैठक के समापन से पहले स्वागत किया गया।

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ होगी बैठक
बोर्ड बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत हुए कार्यो में लापरवाही सामने आने के बाद पार्षदों की ओर से किए गए सवालों के बाद महापौर जीएस टांक ने 11—12 जनवरी को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि जिन वार्डो में स्मार्ट सिटी के कार्य हुए हैं। उन वार्डो के पार्षदों को बुलाकर चर्चा कर सिवरेज सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किया जाएगा।
आशीष कोठारी बने निर्माण समिति के अध्यक्ष
नगर निगम की निर्माण समिति के अध्यक्ष ताराचंद जैन के विधायक बनने के बाद गुरूवार को बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम समिति अध्यक्ष के रूप में भाजपा पार्षद आशीष कोठारी को समिति अध्यक्ष घोषित किया गया। जैन के विधायक बनने के बाद समिति अध्यक्ष का पद खाली हो गया था। ताराचंद नगर निगम में पार्षद होने के साथ ही निर्माण समिति अध्यक्ष थे।
पार्षदों को रियायती दर पर भूखंड देने का प्रस्ताव हुआ पास
नगर निगम की बोर्ड बैठक में सभी पार्षदों को रियायती दर में भूखंड देने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस प्रस्ताव पर सभी पार्षदों ने एक मत होते हुए इस प्रस्ताव को पास किया लेकिन वित्त स्वीकृति से जुड़ा मामला होने की वजह से महापौर जीएस टांक ने इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद ही पार्षदों को रियायती दर पर भूखंड मिल सकते हैं।
कांग्रेसी पार्षदों ने भाजपा बोर्ड पर लगाया सौंतेला व्यवहार करने का आरोप
बोर्ड बैठक में कांग्रेसी पार्षदों ने भाजपा बोर्ड पर आरोप लगाया कि बोर्ड द्धारा उनके साथ सौंतेला व्यवहार किया गया। पार्षदों ने कहा कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान उन वार्डो में काम हुए जहां से भाजपा के पार्षद जीतकर आए थे। कांग्रेसी पार्षदों ने यह भी कहा कि निगम के द्धारा उनके वार्डो में होने वाले कार्यो की जानकारी तक नहीं दी जाती हैं।