लेकसिटी में सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई हैं। ऐसे में बदलते मौसम के कारण सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं।
एम बी हॉस्पिटल प्रतिदिन आउटडोर में आने वाले में मरीजों की संख्या में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई हैं। इसकी मुख्य वजह मौसम में बदलाव है। बच्चों में खासी और जुकाम के ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। इस मौसम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल लोग तेजी से सर्दी खांसी की चपेट में आते जा रहे हैं। ऐसे मौसम में डाक्टरों ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। एमबी हॉस्पिटल अधीक्षक आरएल सुमन ने बताया कि दिसंबर माह में सर्दी शुरु होते ही मरीजों की संख्या भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में जुकाम, खांसी और बुखार के मरीज सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही सीने में जकड़न और सांस में तकलीफ होना ऐसे भी केस सामने आ रहे हैं। सर्दी के मौसम में गर्म पेय पदार्थ का सेवन करें। मास्क का उपयोग करें।