उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय परिसर में बने संविधान पार्क में लगे राष्ट्रध्वज के अपमान का मामला सामने आया हैं। सविधान पार्क में स्थापित स्तंभ के चारों तरफ राष्ट्रीय ध्वज लगे हुए थे लेकिन अब सिर्फ एक ही ध्वज लगा हुआ हैं, वह भी कटा फटा और मटमैला हो गया हैं।
आपको बता दें की मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कुछ समय पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से संविधान पार्क का निर्माण करवाया गया था। जिसका उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया था। जिसके बाद यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारियों ने संविधान पार्क की सुध तक नहीं ली। इसकी वजह से राष्ट्रध्वज का अपमान हुआ है। इस मामले को लेकर जब मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के नए कार्यवाहक कुलपति के .एल श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया। लेकिन उन्होंने कहा कि इस तरह के मामला उनके ध्यान में आने के बाद जल्द से जल्द इस राष्ट्रीय ध्वज को हटाकर नया ध्वज लगा दिया जाएगा।