उदयपुर नगर निगम का अतिक्रमण निरोधी दस्ता इन दिनों बढ़ी तेजी से अवैध रूप से हो रहे निर्माण के खिलाफ कार्यवाही करने में जुटा हुआ हैं। गुरूवार को नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने आयुक्त के निर्देश के पर स्वीकृति के विपरीत किए गए निर्माण को सीज किया और आगामी आदेश तक सीज किए गए भाग में किसी प्रकार की गतिविधि नहीं करने के आदेश को चस्पा किया।
दरअसल शहर के उपनगरीय क्षेत्र हिरणमगरी सेक्टर में आंनद कुमार गर्ग व अभिषेक गर्ग द्वारा नगर निगम से निर्माण स्वीकृति ली थी लेकिन निर्माणाधीन भवन में एक हिस्सा बिना स्वीकृति के निमार्ण कर दिया जिसकी सूचना नगर निगम को मिली। नगर निगम आयुक्त ने बिना स्वीकृति के निर्माण किए गए हिस्से को सीज करने के आदेश जारी किए। इस पर नगर निगम का अतिक्रमण निरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा और दस्ते ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक भाग को सीज किया हैं।
सीज किये गये भाग में गतिविधि होने पर थाने में दर्ज करवाई जाएगी एफआईआर
नगर निगम के निरोधी दस्ते ने गुरूवार को कार्यवाही करने के बाद सीज किए गए भाग में एक नोटिस चस्पा किया। उसमें अंकित किया गया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सीज किये गये भाग में कोई भी गतितिधि पर उसके विरूद्ध एफआईआर संबंधित थाने में दर्ज करवाइ्र जाएगी और नियमानुसार कार्यवाही को अमल लाया जाएगा।