देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में भर्ती निकली हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी हैं। ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर (Trade Finance Officer) की भर्ती में उम्मीदवार 28 जून तक ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinesbi.sbi पर फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवार इसमें अप्लाई नहीं कर सकेंगे। ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर की इस वैकेंसी के जरिए कुल 150 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आईआईबीएफ फोरेक्स कोर्स सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। ट्रेड फाइनेंस से संबंधित सर्टिफिकेट धारक उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। इससे संबंधित अधिक डिटेल्स उम्मीदवार भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 23 और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए। आयु सीमा का निर्धारण 31 दिसंबर 2023 के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में भी उम्मीदवार इस एज लिमिट में नहीं आते हैं, वो इसमें अप्लाई नहीं कर सकते हैं। ट्रेड फाइनेंस ऑफिस की इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इस भर्ती में आवेदन करने के दौरान सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। वहीं अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए इस भर्ती में किसी तरह का शुल्क नहीं है। यानी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार इसमें बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।