उदयपुर। बिपरजॉय तूफान का असर कम हो गया है। सोमवार को बारिश बिलकुल बंद हो गई और जिले में कई स्थानों पर धूप खिल गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
पिछले चौबीस घंटे में उदयपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश वल्लभनगर में 5 इंच दर्ज की गई इसके अलावा गोगुंदा व कोटड़ा में 3.3 इंच बारिश हुई है। गोगुंदा क्षेत्र में पहली जून से अब तक करीब 14 इंच बारिश हो चुकी है। जिले में बिपरजॉय तूफान के असर से पिछले तीन दिनों से शहर और जिले भर में तेज और मध्यम बारिश का दौर जारी था। बारिश के कारण लोग अस्त-व्यस्त हो गए थे और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
बारिश का सर्वाधिक असर गोगुन्दा, झाडोल, कोटड़ा, बेकरिया, ओगणा में नजर आया और यहां पर सर्वाधिक नुकसान भी हुआ। इस क्षेत्र के लोगों को सर्वाधिक नुकसान का सामना करना पड़ा। तेज बारिश के कारण इस क्षेत्र में पुलियाओं के ऊपर से पानी बहने के कारण प्रशासन को सायरा से रणकपुर का रोड़ बंद करना पड़ा था और ग्रामीण अंचल में कई रास्तों को पुलिस ने बंद कर दिया।
इस क्षेत्र में पुलियाओं के ऊपर से पानी बह रहा है जो सोमवार को भी जारी रहा। पिछले दो दिनों से हुई बारिश का सबसे ज्यादा असर उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में रहा और वहां पर कई जलाशयों में पानी की आवक हुई है। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में उदयपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश वल्लभनगर में 5 इंच दर्ज की गई, इसके अलावा गोगुंदा व कोटड़ा में 3-3 इंच बारिश हुई है।
गोगुंदा क्षेत्र में पहली जून से अब तक करीब 14 इंच बारिश हो चुकी है। उदयपुर शहर में एक इंच बारिश हुई और अब तक कुल दो इंच पानी इन दो दिनों में बरसा है। जिले के गोगुंदा व कोटड़ा क्षेत्र में हुई बारिश से कई कच्चे घर गिर गए और बड़ा नुकसान पहुंचा है। गोगुंदा क्षेत्र के जसवंतगढ़ इलाके पेड़ गिरने से बिजली का पोल भी गिर गया। वहां पर बिजली निगम की टीम ने रविवार को पेड़ हटाने के साथ साथ वहां से पोल भी वापस खींचकर रस्ते से हटाया।
इसके अलावा गोगुंदा क्षेत्र में दादिया ग्राम पंचायत के सिवडिय़ा गांव में रविवार को एक मकान तेज हवाओं व बारिश से गिर गया। उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर चट्टानों से बारिश का पानी गिर रहा है और कई स्थानों पर चट्टानें गिरी है। सोमवार का दिन जिले वासियों के लिए राहत का रहा। सोमवार को सुबह से ही बारिश बंद थी, जिससे लोग घरों के बाहर निकले। सोमवार को दोपहर तक तो मौसम सुहावना था पर दोपहर बाद फिर से शहर में धूप खिली, जिससे एक बार फिर से उमस का माहौल हो गया। सोमवार को बारिश बंद होने पर शहरवासियों ने राहत की सांस ली और घरों से बाहर निकले और अपने अधूरे काम किए।
मौसम विभाग ने सोमवार को दी थी तेज बारिश की चेतावनी
इधर मौसम विभाग ने सोमवार को एक ओर चेतावनी जारी की, जिसमें विभाग ने चेतावनी दी है कि उदयपुर जिले में सोमवार को तेज बारिश के आसार है, लेकिन सोमवार को दिनभर मौसम साफ रहा और दोपहर तक तो बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी। सोमवार दोपहर को हवाएं भी चलना बंद हो गई थी।