जयपुर में बुधवार से 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ, जिसमें विधायकों ने शपथ ली। सत्र के पहले दिन नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। राजस्थान की 16वीं विधानसभा में करीब 72 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं। इनमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हैं।
विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद बुधवार को पहली बार विधानसभा सत्र की शुरु हुई। इस दौरान सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। विधानसभा सत्र शुरू होते ही प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सर्राफ ने सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उसके बाद उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा को शपथ दिलवाई। इसके बाद एक-एक करके बाकी विधायकों को भी शपथ दिलवाई।
विधानसभा में शपथ दिलवाने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित सभी कांग्रेसी विधायक लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर विरोध में काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे। करीब 3 घंटे सत्र चलने के बाद विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बुधवार को सीएम सहित 191 विधायकों ने शपथ ली। 8 विधायकों की शपथ बाकी है, जिनमें 5 बीजेपी और 3 कांग्रेस विधायक हैं। वहीं उदयपुर से विधायक ताराचंद जैन और ग्रामीण फूल सिंह मीणा ने भी शपथ ली।