उदयपुर। बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद बनी फिल्म ज्ञानवापी फाइल्स-ए टेलर मर्डर स्टोरी 27 जून को रिलीज होगी। फिल्म निर्माता अमित जॉनी और कन्हैयालाल साहू के पुत्र यश साहू ने शनिवार को उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत से मुलाकात की और इस फिल्म के प्रमोशन की बात कही। रावत ने कहा कि इस फिल्म को राजस्थान और उदयपुर से पूरा सपोर्ट मिलेगा।

कन्हैयालाल साहू के पुत्र यश साहू ने बताया कि वर्ष 2022 में उनकी हत्या के बाद पहली बरसी पर फिल्म निर्माता अमित जॉनी ने कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिल्म बनाने की सहमति मांगी थी। कुछ दिनों बाद परिजनों ने फिल्म बनाने के लिए स्वीकृति दे दी। इसके बाद इस फिल्म को बनाने का कार्य शुरू हुआ और अब यह कार्य पूरा हो चुका है। फिल्म को रिलीज करने की तारीख 27 जून तय की गई है। इससे पहले इस फिल्म का प्रमोशन हो और अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देखे। इसके लिए फिल्म निर्माता अमित जॉनी ने शनिवार को उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत से मुलाकात की। यहां पर फिल्म निर्माता ने रावत से इस फिल्म के प्रमोशन की बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस फिल्म को अधिक से अधिक देखे ताकि आगे कोई कन्हैयालाल नही बने। इस फिल्म के अंत में दिखाया गया कि घटना के तीन साल बाद भी कैसे अब तक कन्हैयालाल की हत्या करने वाले लोगों को सजा नहीं मिली है। यश साहू ने कहा कि अब तक इस बात का इंतजार है कि कब कन्हैयालाल के हत्यारों को सजा मिलेगी।
फिल्म निर्माता अमित जॉनी ने बताया कि 27 जून को इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। जॉनी ने कहा कि उदयपुर सांसद से मुलाकात करने के बाद सांसद ने इस फिल्म को पूरी तरह से सपोर्ट करने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से कन्हैयालाल की हत्या की गई वह गलत है और अब सभी लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे है कि कन्हैयालाल की हत्या कैसे हुई है। पूरी दुनिया में एक साथ 3500 थियेटर पर फिल्म रिलीज होगी और इस फिल्म का शनिवार को उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत को ट्रेलर दिखाया जो कि उन्हे अच्छा लगा। जॉनी ने कहा कि दो घंटे की मूवी में फिल्म अभिनेता विजयराज ने कन्हैयालाल का रोल अदा किया है और यह फिल्म संदेश देगी कि आगे कोई भी कन्हैयाल नहीं बने।
फिल्म की कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा जाएगा कन्हैयालाल चेरिटेबल ट्रस्ट में
बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म के रिलीज होने के बाद इस फिल्म से होने वाले लाभ का 25 प्रतिशत हिस्सा कर दिया कन्हैयालाल के परिवार को दिया जाएगा लेकिन कन्हैयाल के पुत्र ने कहा कि जो भी लाभ मिलेगा उस राशि को कन्हैयाल हारूलोगों के बीच के बाद राशि आएगी उसे कन्हैयालाल के नाम से बनी चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से खर्च किया जा सकेगा।