उदयपुर में सोमवार को नगर निगम की ओर से हरियाली अमावस्या का मेला आयोजित किया गया। सहेलियों की बाडी ओर मोती मगरी पर लगे इस मेले मे भारी संख्या में लोग पंहुचे ओर लोगों ने मेले का जमकर लुप्त उठाया।
हालांकि दोपहर बाद बारिश होने से कुछ समय के लिए मेले में लोगों की संख्या कम रही लेकिन बाद में शाम होते-होते लोग अपने घरों से बाहर निकलकर मेले का लुफ्त उठाने के लिए फतह सागर की पाल और सहेलियों की बाडी पंहुचे। मेले मे खाने पीने की स्टालों पर जंहा एक ओर भीड थी वही दूसरी ओर महिलाओं ने खरीददारी करने में भी कोई कसर नही छोडी।
मेले में महिलाओं ने घरेलू सामान के साथ साथ सजने सवरने के आईटमों की खरीददारी की। मेले में पुरूष ओर महिलाओ के साथ में होने से मेलें में अच्छी खासी भीड थी। प्रशासन ने इस मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए थे ताकि किसी तरह की कोई परेशानी नही हो। मेले में पुलिस के आला अधिकारियों का जमावडा तो था ही चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान ओर होमगार्ड तैनात किये गये थे साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिस वाले मेले मे आमजन के साथ घुम रहे थे ताकि जेबकतरों से लोगों को बचाया जा सकें।
मेले मे आये लोगों ने एक ओर जंहा जमकर खरीददारी करने का आनन्द लिया वही दूसरी ओर मौसम सुहाना होने से खाने पीने की चीजों को जमकर लुप्त उठाया। इस बार मेले में खास बात यह रही कि मेलार्थियों को फतहसागर से बहता पानी दिखाई दिया। लगातार बारिश के चलते इस बार फतहसागर जल्दी भर गया। इससे प्रशासन ने मेला का आकर्षण बढाने के लिए एक दिन पहले फतहसागर के चारों गेट खोल दिए। इससे फतहसागर पर अच्छी खासी भीड दिखाई