उदयपुर। राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले 9 सूत्री मांगपत्र को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हडताल आखिरकार कब खत्म होगी। जिले के सभी पटवार मंडल पर एक साथ ताला लगने से वहां पर होने वाले कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गए है शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाज नहीं होने से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। धीर—धीरे हालात बिगड़ते जा रहे है। जिले में कई पटवार मंडल तो ऐसे है जहां पर स्थायी रूप से पटवारी नहीं हैं। अतिरिक्त चार्ज वाले पटवारी सप्ताह में एक या दो दिन जाते है लेकिन अब अनिश्चितकालीन हडताल होने की वजह से वहां पर भी पटवारी नहीं जा रहे है।
पटवार मंडल में पटवारियों की उपलब्धता नहीं होने से खासकर ग्रामीणों को लगातार चक्कर लगाना पड़ रहा है। तहसील व पंचायत समिति में धरने पर बैठे पटवारी भी अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए है। पटवारियों व राज्य सरकार के बीच चल रही खींचतान का मुआवजा आमजन को चुकाना पड़ रहा है। पटवारियों ने गुरूवार को भी तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए उनकी मांगो को जल्द पूरा करने की मांग की है।
राजस्थान पटवार संघ की है यह प्रमुख मांगे
पटवारियों की गिरदावरी एप में संशोधन, लंबित रिव्यू डीपीसी, पटवारी से भू अभिलेख निरीक्षक और भूू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद की डीपीसी करवाने सहित अन्य मांगे है। पटवारी हार्ड डयूटी व स्टेशनरी भत्ता बढाने की भी मांग कर रहे है।