उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में दो विधवा सगी बहनों की निर्ममता से हत्या का मामला गहराता जा रहा है। पुलिस हत्या के उद्देश्य का पता लगाने में जुट गई है क्योंकि घर से कुछ भी गायब नहीं था। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक करने के साथ-साथ इस क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस घर में काम करने वाले परिवार से भी पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चौकीदार अपने गांव था या नहीं था और वह किस-किस के सम्पर्क में था।
जानकारी के अनुसार हुसैना (75) पत्नी याहया अली निवासी डॉयमंड कॉम्पलेक्स कॉलोनी नवरत्न जो अपने बेटे ताहिर के साथ दिल्ली में रहती थी। इसका बेटा ताहिर दिल्ली में एलजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। हुसैना की बड़ी बहन सारा (80) पत्नी अहमद अली निवासी बोहरवाड़ी हाथीपोल में रहती है। हुसैना जब भी उदयपुर आती थी तो वह अपनी बहन सारा के साथ अपने डायमंड कॉम्पलेक्स कॉलोनी स्थित मकान में ही रहती थी।
डायमंड कॉम्पलेक्स कॉलोनी में हुसैना के मकान में रखवाली व चौकीदारी के लिए देवगढ़ निवासी वेणीराम सालवी रखा हुआ था। वेणीराम के साथ-साथ इसकी पत्नी रामकन्या, इसका बेटा विनोद व इसकी तीन बेटियां रहती है। हुसैना करीब दो माह पूर्व उदयपुर आई थी और अपनी बहन सारा के साथ अपने मकान में रह रही थी। वेणीराम दशहरे और नवरात्रि पर अपने गांव गया था और इस दौरान दोनो बहने घर पर अकेली थी। शुक्रवार को वह वेणीराम घर पर आया। इसकी बेटियों ने घर के चौक में साफ-सफाई की और इसके बाद उपर वाले कमरे में गई तो बैडरूम में हुसैना व सारा मरी पड़ी थी। सूचना पर एसपी भुवनभूषण यादव, एएसपी सिटी लोकेन्द्र दादरवाल, डिप्टी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और मौका मुआयना किया। दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। शनिवार को मृतका का पुत्र आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया गया। दोनों महिलाओं के सिर के पीछे, मुहँ पर, गले पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज की जांच
घटना के बाद पुलिस की एक टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांंच कर रही है कि इस क्षेत्र में गुरूवार व शुक्रवार को इस क्षेत्र में कौन-कौन आया था। इस मकान के आस-पास कौन संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। इस आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
चौकीदार की भूमिका की भी जांच
पुलिस इस मामले में चौकीदार की भूमिका की भी जांच कर रही है। पुलिस चौकीदार गांव में था या नहीं इसका भी सत्यापन करवा रही है। इसके साथ ही चौकीदार के कॉल डिटेल की भी जांच कर रही है कि वह किस-किस के सम्पर्क मेें था।
घर से कुछ गायब नहीं से मामला उलझा
इधर दोनों वृद्धाओं की हत्याओं के बाद से घर से कुछ भी गायब नहीं होना भी पुलिस के लिए एक नई पहेली बन गई है। आम तौर पर हत्याओं के पीछे लूटपाट करना ही उददेश्य होता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ। पुलिस अब दुश्मनी का एंगल भी ढूंढ रही है।
One Response
Enquary for servent and search