उदयपुर। सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य प्रगति पर हैं। रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने में 354 करोड़ रुपए की लागत से सिटी रेलवे स्टेशन का रिनोवेशन किया जा रहा हैं। इसमें अभी तक 20 प्रतिशत कार्य हो चुका हैं। जिसमें अंडर ग्रांउड पार्किंग और अर्थ वर्क का काम लगभग पूरा हो गया हैं। कार्य पूरा होने के बाद यहां यात्रियों को आवाजाही के लिए अलग-अगल सुविधाएं मिलेगी।
वरिष्ठ सीनियर डीसीएम अधिकारी सुनील कुमार मेहला ने बताया कि उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा हैं। लेकसिटी टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता हैं। निर्माण कार्य जल्द पूरा होने के बाद पर्यटकों को यहां कई सुविधाएं मिलेगी। प्रोजेक्ट 354 करोड़ रुपए का हैं इसमें से 70 करोड़ रुपए के कार्य हो चुके हैं। इसमें अंडर ग्रांउड पार्किंग सहित अर्थ वर्क, स्ट्रक्चर खड़े करने के साथ बीम तैयार करने का कार्य पूरा किया जा रहा हैं। इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य अक्टूबर 2025 ततय किया गया हैं।
वर्तमान में उदयपुर स्टेशन पर साइट ऑफिस, साइट लेबोट्ररी और लेबर कैंप का निर्माण कार्य जारी है। मुख्य स्टेशन भवन में कार पार्किंग, आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट, सुरक्षा जांच क्षेत्र, 72 मीटर चौड़ाई का कॉन्कोर्स एरिया सहित 20 नई लिफ्ट और 26 नये एस्केलेटर लगाए जाएंगे। स्टेशन पर मौजूद दोनों फुटओवर ब्रिज को स्काई वॉक से जोड़ा जाएगा।
यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं
स्टेशन पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एक्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टॅाले, शौचालय, बेगेज स्कैनर और कोच इन्डिकेटर के साथ ही सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी उदयपुर के सिटी स्टेशन का संपूर्ण पुनर्विकास इसके भव्य और आकर्षक भवन को देखने मात्र से नजर आएगा। पूरी परियोजना में निर्माण के साथ-साथ संचालन और रखरखाव के दौरान ऊर्जा खपत में कमी के लिए सुविधाओं के साथ ग्रीन बिल्डिंग सुविधाएं विकसीत की जाएंगी