उदयपुर शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के रानी रोड स्थित चर्च के सामने जगंल में बकरिया चराती महिला की हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक भुवण भूषण यादव ने बताया कि महिला का शव मिलने के बाद अम्बामाता थाना पुलिस की 5 टीमें गठित की गई। जिस पर सभी टीमों ने भरकस प्रयास कर करीब तीन किलोमीटर के दायर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पूर्व में चालान शुदा अपराधियों से पूछताछ की गई। घटनास्थल एवं आसपास के सुनसान जगहों पर आने जाने वाले राहगीरों, परिवार से सदस्यों, मृतका के रिश्तेदारो, वहां आस पास के नशेडियो के ठिकानों पर जाकर पूछताछ की गई।
घटनास्थल पर जाने वाले रास्तो पर लगे करीब 120 सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति सन्दिध आता नजर आया था जिस की तलाश उदयपुर शहर के रैन बसेरो, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, कच्ची बस्तियों पर जाकर सीसीटीवी फुटेज में दिखे सन्दिध व्यक्ति के अनुसार फोटो मिलान करते हुए सभी जगह टीमें लगातर तलाश कर रही थी। इस दौरान हाथीपोल चौराया खड़े मजदूरों में सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिध व्यक्ति खड़ा नजर आया जिसे डिटेन कर थाने लाया गया। इस पर मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी अमरा उर्फ किशन पिता टीकाराम गमेती ने हत्या करना कबूल किया। एसपी भुवण भूषण यादव ने बताया कि आरोपी ने कूट से हत्या करना कबूल किया।