– पथराव से दो पुलिस और एक उपखण्ड अधिकारी के वाहन क्षतिग्रस्त
– उपखण्ड अधिकारी के चालक और दो पुलिसकर्मियों के आई चोंटे, तीन दर्जन से अधिक लोग पुलिस हिरासत में

उदयपुर। डबोक में एक आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने एक शराब की दुकान में तोड़फोड़ कर दी और पथराव कर उपखण्ड अधिकारी और पुलिस के दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस पथराव में उपखण्ड अधिकारी के वाहन चालक सहित दो पुलिस कर्मियों को चोंटे आई है। वही पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को वहां से खदेड़ा और करीब 3 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। इधर पीड़ित बालिका एमबी चिकित्सालय में भर्ती है, जिसकी हालत स्थित बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार डबोक थाने से करीब एक किलोमीटर दूर रहने वाली एक आठ साल की बालिका रविवार शाम को शौच के लिए जा रही थी। जाते समय उसे एक युवक ने रोका और बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। उसे साथ ले जाते हुए दो महिलाओं ने देखा तो तत्काल इस बालिका की मां को बताया। इस बालिका के पिता की पूर्व में निधन हो चुका है। सूचना पर बालिका की मां गांव की दो-तीन अन्य महिलाओं के साथ खेतों की ओर गई तो बालिका के चिल्लाने की आवाज आने लगी जिस पर वह भागकर उस ओर गई जहां प बालिका खेत में लहुलुहान अवस्था में पड़ी थी और युवक दुष्कर्म कर फरार हो गया था। यह देखकर इस बालिका को लेकर इसकी मां और अन्य महिला नजदीकी चिकित्सालय लेकर गई, जहां से स्थिति कोि देखते हुए पुलिस को सूचना देने के साथ ही बालिका को उदयपुर रैफर कर दिया गया। इधर सूचना पर थाने से जाब्ता पहुँचा और जांच शुरू की।
इधर सुबह घटनास्थल पर सैंकड़ों की संख्या में बालिका के परिजन और समाज के लोग एकत्रित हो गए और घटना पर आक्रोश जताने लगे। इस दौरान आवेशित लोगों ने पास ही स्थित एक शराब की दुकान में तोड़फोड़ कर दी और वहां से लोग सीधा डबोक थाने पहुंचे और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। यह देखकर पुलिस ने समझाईश की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी भी पहुँच गए और साथ ही डिप्टी राजेन्द्र सिंह जैन भी मौके पर आ गए। प्रदर्शन कर लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया तो किसी ने अफवाह फैला दी कि बालिका की मौत हो गई है तो लोग आक्रोशित हो गए और लोगों ने थाने पर पथराव कर दिया।
पथराव से उपखण्ड अधिकारी और डबोक थाने के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उपखण्ड अधिकारी के वाहन चालक के पांव में पत्थर लगने से चोंट आई। साथ ही दो पुलिसकर्मियों को भी चोंटे आई। सूचना पर मौके पर मावली, फतहनगर, वल्लभनगर, खरौदा, प्रतापनगर थाने से और पुलिस लाईन से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया और पथराव कर रहे लोगों को दूर तक खदेड़ा गया। लोगों ने पुलिया पर चढ़कर भी पथराव किया। मौके पर एसपी योगेश गोयल और एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा भी पहुँचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मौके पर पुलिस ने करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस ने बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को रात्रि को ही पकड़ लिया है।