>उदयपुर में झाडोल मार्ग बना झरना, जगह—जगह तेज वेग से बहता दिखा पानी
>सोमवार सुबह पूरे जिले में हुई तेज बारिश, जगह—जगह भरा पानी
>झाडोल क्षेत्र में दो युवक बहे पानी में, कुछ दूरी पर जाने के बाद निकाला
>उदयपुर शहर की सड़के भी बनी दरिया

उदयपुर संभाग में सोमवार सुबह जमकर मेघ बरसे, शनिवार रात से हो रही बारिश सोमवार सुबह मूसलाधार में परिवर्तित हो गई। उदयपुर जिले सहित अन्य जिलों में कई गांवो का सम्पर्क टूट गया तो वहीं दूसरी और उदयपुर जिले का टीडी डेम भी छलक गया। जिसके बाद सैकड़ो लोग टीडी डेम पहुंच गए। इधर तेज बारिश की वजह से उदयपुर जिले की भींडर पंचायत समिति के खेताखेडा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पानी जमा हो गया।
परिसर सहित कक्षाओं में पानी जमा होने की वजह से अध्यापकों सहित छात्र—छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। झाड़ोल के वेलनिया के समीप नदी में नहाने गए दो युवक बह गए, जिनको कुछ दूरी पर बचा लिया गया। सुबह से हो रही बारिश से अभिभावक और बच्चे परेशान हुए। कुछ जगह तेज बारिश होने से अभिभावकों ने अपने स्तर पर बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। सुबह से ही लोग दुपहिया वाहनों पर और पैदल छाते और रेन कोट में जाकर बारिश से बचाव कर रहे है।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड व येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को उदयपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उदयपुर संभाग में चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिले में रेड अलर्ट तो बाकी सभी उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सलूंबर और प्रतापगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अपील जारी की है कि कई पर भी बहते हुए पानी के बीच से नहीं गुजरे। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है।