उदयपुर। शहर की बड़गांव थाना पुलिस ने तंत्र-मंत्र के माध्यम से गृहशांति के नाम पर पैसों को दुगुना करने व एक पीड़ित से 2.80 लाख रूपए ठगकर भागने का प्रयास कर रहे एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। तांत्रिक बना यह आरोपी फेसबुक के माध्यम से पीड़ित के सम्पर्क में आया था । पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमाण्ड पर प्राप्त किया है।
पुलिस के अनुसार किशनलाल पुत्र एकलिंग सुथार निवासी बड़ी के परिवार में कछ दिनों से अशांति थी, जिससे यह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इस दौरान इसने फेसबुक पर एक तात्रिक सुरेन्द्र सैनी उर्फ गणेशनाथ का विज्ञापन देखा, जिसमें तंत्र-मंत्र से गृहशांति करने का दावा कर रहा था, जिस पर सम्पर्क किया तो आरोपी तांत्रिक ने उसे बताया कि वह तंत्र-मंत्र से गृहशांति कर सकता है। इस पर किशनलाल ने उसे उदयपुर बुलाया। वह उदयपुर आ गया और 18 सितम्बर को किशनलाल के घर पर गया। उसने किशनलाल को बताया कि हवन में 4 लाख रूपए रखने होंगे, जो हवन के बाद दुगुने हो जाएंगे।
किशनलाल ने जैसे-तैसे कर 2.80 लाख रूपए की ही व्यवस्था कर पाया। 18 सितम्बर की शाम को एक कमरे में तंत्र-मंत्र कर हवन किया। हवन में किशनलाल ने 2.80 लाख रूपए रखे। रात को हवन करने के बाद कमरे को बंद कर दिया औैर 19 सितम्बर को बाबा बना यह आरोपी शहर मेें घूमने के बहाने निकला और शहर में एक बैंक में गया था। वहां से यह बाबा बना शातिर शाम को पुन: घर पर आया तो किशनलाल ने हवन में रखे 2.80 लाख रूपए मांगे तो बाबा बने इस आरोपी ने हवन में से यह पैसा निकालने से इंकार कर दिया। इस दौरान किशनलाल को पड़ोसी ने बताया कि बाबा बना इस युवक को शहर में एक बैंक में देखा था।
इस पर किशनलाल को शंका हुई, इस पर उसने पुलिस को बताया। इस दौरान बाबा बना यह आरोपी भागने के फिराक में था। किशनलाल ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से बाबा को पकड़ लिया। जिसे पुलिस के सुपुर्द किया। सुखेर पुलिस ने इस बाबा को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में अपना नाम सुरेन्द्र उर्फ गणेशनाथ पुत्र पूरण मल सैनी निवासी मेदासरवास डिडवाना नागौर हाल इंदौर होना बताया। पुलिस ने आरोपी बाबा को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के रिमाण्ड पर प्राप्त किया है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि आरोपी बाबा सुरेन्द्र उर्फ गणेशनाथ के खिलाफ डिडवाना में दो प्रकरण, हरियाणा में भी इस तरह से ठगी करने के मामले दर्ज है। पुलिस आरोपी बाबा से पूछताछ कर रही है।