नारायण सेवा संस्थान का 41वां दिव्यांग सामूहिक विवाह
उदयपुर, 11 फरवरी। नारायण सेवा संस्थान द्वारा रविवार को आयोजित 41वें निःशुल्क दिव्यांग व निर्धन सामूहिक विवाह में 51 जोड़े परस्पर सात वचनों को लेकर जनम – जनम के बंधन में बंध गए। इनमें 25 जोड़े सकलांग थे जबकि 26 जोडे ऐसे थे जो बैशाखी या किसी और के सहारे बिना उठ नहीं पाते, चल […]