उदयपुर। जिला प्रशासन ने आयड़ नदी के सर्वे का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी गिर्वा ने तीन टीमों का गठन किया है। तीनों टीमों को सोमवार से आयड़ नदी का सेर्व करवाकर 7 दिन में रिपोर्ट बनाकर पेश करनी होगी। इसके बाद आयड़ नदी में अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शहर विधायक ताराचंद जैन ने कुछ दिनों पूर्व जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के साथ आयड़ नदी का दौरा किया था। इस दौरान ताराचंद जैन ने आयड़ नदी में कुछ अतिक्रमण बताकर पूरा सर्व करवाने के लिए कहा था।
इस पर जिला कलेक्टर पोसवाल ने उपखण्ड अधिकारी रिया डाबी को एक टीम बनाकर आयड़ नदी का सर्वे करवाकर अतिक्रमण चिन्हित करने के निर्देश दिए थे। इसी को लेकर उपखण्ड अधिकारी रिया डाबी ने तीन टीमों का गठन किया है।
कृष्णपुरा रपट से सीपीएस पुलिया तक का सर्वे करने वाली पहली टीम का प्रभारी बड़गांव तहसीलदार परवत सिंह को बनाया है। वहीं इस टीम का सहायक प्रभारी उप तहसीलदार बड़गांव जगर सिंह को बनाया।
इस टीम में भू अभिलेख निरीक्षक भुवाणा दलपत सिंह सौदा, भू अभिलेख निरीक्षक यूडीए गणपत शर्मा, पटवारी शोभागपुरा गिरीश त्यागी, यूडीए पटवारी अभिमन्यु सिंह राणावत, यूआईटी के सम्बन्धित जोन के अभियंता व नगर निगम के सम्बन्धित कनिष्ठ अभियंता को शामिल किया है।
इसी तरह सीपीएस पुलिया से आयड़ पुलिया तक सर्वे करने वाली दूसरी टीम का प्रभारी तहसीलदार गिर्वा रामप्रसाद खटीक और सह प्रभारी उपतहसीलदार रेवतराम को बनाया हैै।
इसी तरह इस टीम मेें भू अभिलेख निरीक्षक सीसारमागजेन्द्र दर्जी, भू अभिलेख निरीक्षक यूडीए चिरन्तन शर्मा, पटवारी मादड़ी पुरोहितान महेन्द्र खटीक, पटवारी यूडीए ललित टांक, यूआईटी के सम्बन्धित जोन के अभियंता व नगर निगम के सम्बन्धित कनिष्ठ अभियंता को शामिल किया है।
इसी तरह आयड़ पुलिया से सेवाश्रम पुलिय तक सर्वे करने वाली तीसरी टीम का प्रभारी यूडीए तहसीलदार रणजीतसिंह, सह प्रभारी निगम के राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर, उप तहसीलदार गिर्वा शंकरलाल को बनाया है।
इस टीम में भू अभिलेख निरीक्षक सविना बाबूलाल तेली, भू अभिलेख निरीक्षक शहर रितु मलकानी, भू अभिलेख निरीक्षक राजेश मेहता, यूडीए पटवारी सुरपाल सिंह, शहर पटवरी पंकज पालीवाल, सीसारमा पटवारी अभिषेक आचार्य, राजस्व निरीक्षक राहुल मीणा, विजय जैन, यूआईटी के सम्बन्धित जोन के अभियंता व नगर निगम के सम्बन्धित कनिष्ठ अभियंता को शामिल किया है।
गिर्वा उपखण्ड अधिकारी रिया डाबी ने इन टीमों को सोमवार से सर्वे शुरू करने और सात दिन में सर्वे पूरा कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है। उपखण्ड अधिकारी गिर्वा रिया डाबी के निर्देशों के अनुसार इन टीमों ने सोमवार से सर्वे शुरू कर दिया है। टीमें पुराने नक्शों के आधार पर ही सर्वे कर अतिक्रमण को चिन्हित कर रही है।