उदयपुर, 28 अगस्त। आगामी विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने तथा हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में विविध नवाचार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मतदान री अरज और कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी सलोनी खेमका ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने तथा संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत अर्हता दिनांक 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वालों का मतदाता पंजीकरण कराकर मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदान री अरज कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें जिले के प्रत्येक राजकीय एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों में छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों, सगे-संबंधियों, मित्रों को अपील पत्र लिख रहे हैं। इसमें मतदान का महत्व बताते हुए उनसे बीएलओ से संपर्क कर अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता पंजीयन कराने तथा मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है। सभी ईआरओ को 31 अगस्त तक यह प्रतियोगिताएं आयोजित कराकर चुनिंदा पत्र मुख्य आयोजना अधिकारी, कार्यालय को 15 सितम्बर तक भिजवाने के निर्देश दिए हैं।
श्रेष्ठ पत्रों का होगा प्रकाशन, बच्चे लेंगे ‘कॉफी विद कलक्टर’
ं सीईओ खेमका ने बताया कि सभी ईआरओ को अपने-अपने क्षेत्र से विद्यालयों और महाविद्यालयों के 20-20 श्रेष्ठ पत्रों का चयन कर भिजवाने के निर्देश दिए हैं। इन चयनित पत्रों को प्रकाशित कराया जाएगा। साथ ही चयनित विद्यार्थियों को ‘कॉफी विद कलक्टर कार्यक्रम’ में आमंत्रित किया जाएगा तथा इन बच्चों को कलक्टर के साथ कॉफी पीने का अवसर प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम को लेकर जिलेभर के विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है।
One Response
जिला कलेक्टर द्वारा बहुत ही अच्छा नवाचार है। और मुझे विश्वास है कि इससे वोटर लिस्ट में नए नाम जुड़वाने में जागरूकता बढ़ेगी। मतदान का हमारा अधिकार के साथ कर्तव्य भी है। जिला कलेक्टर को ‘ कॉफी विथ कलेक्टर’ कार्यक्रम के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
डॉ पी सी कंठालिया