उदयपुर के उमरड़ा स्थित पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को कलेक्ट्री पर कॉलेज के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।
स्टूडेंट्स ने लूट लिया रे लूट लिया पेसिफिक ने लूट लिया जैसे नारे लगाए। करीब 4 घंटे से स्टूडेंट्स धरने पर रहे। स्टूडेंट्स का कहना था कि शिक्षा के नाम पर उनके साथ धोखा हुआ है। स्टूडेंट्स का कहना है कि हमें पासआउट हुए डेढ़ से दो साल हो गए लेकिन हमें कॉलेज से अभी तक रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं मिला है। जिसकी वजह से वे सरकारी भर्तियों में नहीं लग पा रहे हैं।
स्टूडेंट्स ने कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। स्टूडेंट्स ने यह भी कहा कि एक से डेढ़ साल होने के बावजूद हमें नर्सिंग डिग्री के आरएन नम्बर नहीं मिले हैं। आरएन नम्बर के बिना हमें सरकारी जॉब तो दूर निजी हॉस्पिटल में भी कोई जॉब नहीं दे रहा। एडमिशन के वक्त हमें बड़े-बड़े हॉस्पिटल और लैब दिखाई गई थी, ये भी बोला गया है कि हमारे पास एनओसी है। अब एनओसी नहीं होने की बात सामने आ रही है इस वजह से हमें आरएन नम्बर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैंं।