मार्च महीने से शुरू हुई थी परीक्षाएं
राजस्थान में कक्षा 10 वीं ओर 12 वीं के नतीजों को लेकर स्टूडेंट्स को बेसबरी से इंतजार हैं। मार्च में शुरू हुई परीक्षाएं अप्रेल माह में खत्म हो गई थी। हांलाकि कुछ राज्यों का परीक्षा परिणाम सामने आ चुका हैं। बताया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग तारीखों पर घोषित किया जाएगा। बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी होने की तारीख का ऐलान करेगा। रिजल्ट देखने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइड पर जा जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू हुई थीं जो 30 मार्च तक चली थीं. वहीं 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक किया गया था. उसके बाद कॉपियों की चेकिंग की गई थी जो पूरी हो चुकी है. इसके बाद अब कभी बोर्ड नतीजे घोषित कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए जाएंगे. इस साल बोर्ड परीक्षा में लगभग 21 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 10वीं के करीब 11 लाख और 12वीं के 9 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।