द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए इन्टरमिडिएट मई 2023 की परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये, जिसमें बडाला क्लासेज के विद्यार्थियों ने फिर से इतिहास रचा। संस्थान निदेशक सीए राहुल बडाला ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान का उद्देश्य है कि उदयपुर से अधिक से अधिक संख्या में सीए बने इसके लिए पूरी कोशिश की जाती हैं कि परिणाम अच्छा रहे। उसमें विद्यार्थियों की भी अहम भूमिका रहती हैं।
संस्थान निदेशक सीए राहुल बडाला ने बताया कि सीए इन्टरमिडिएट की परीक्षा में उदयपुर से बडाला क्लासेज की धु्रवी बापना ने 564 अंक के साथ पहला स्थान, कनिष्का न्याति ने 561 अंक के साथ दूसरा स्थान, रितिक सुवासिया ने 543 अंक के साथ तीसरा स्थान, प्रणव बनोरिया ने 536 अंक के साथ चौथा स्थान, श्रेया माहेश्वरी ने 523 अंक के साथ पांचवा स्थान हासिल किया। साथ ही मंतव्य व्यास ने 518 अंक, हर्षित साहु ने 516 अंक, गौतम जोशी ने 509 अंक, परी राजपुरोहित ने 507 अंक, भूमिक विजयवर्गीय ने 499 अंक के साथ प्रथम दस स्थानों में जगह बनाई। बड़ाला क्लासेज के 53 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप एक साथ उत्तीर्ण किये। अखिल भारतीय स्तर के 10.24 प्रतिशत के मुकाबले बडाला क्लासेज का दोनों ग्रुप उत्तीर्ण प्रतिशत 64 रहा।
ध्रुवी बापना ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान, अपने परिवार तथा बड़ाला क्लासेज की फेकल्टी को दिया। साथ ही कहा कि बड़ाला क्लासेज का स्टडी मटेरियल उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ उच्च कोटि के मार्ग दर्शन, जो कि बड़ाला क्लासेज से प्राप्त हुआ उसके बाद यह सफलता मिल पाई।
बडाला क्लासेज के निदेशक सीएमए सौरभ बड़ाला व सीए निशान्त बड़ाला ने बताया कि अन्य उर्त्तीर्ण विद्यार्थियों म्रिनेन्द्र घरवाल ने 497 अंक, तनुश्री जैन ने 496 अंक, आरव बापना ने 494 अंक, सर्वज्ञ जैन ने 488 अंक, जैयना चौधरी एवं आयुषी जोशी ने 487 अंक, युक्ती मारू ने 482 अंक, तेजस कुकरेजा ने 480 अंक, मनन देवपुरा एवं कुनाल चितौड़ा ने 479 अंक, अनन्या चौहान ने 474 अंक, जुहेर रसुलजी वालीजी ने 471 अंक, प्रखर विजयवर्गीय ने 467 अंक, सेजल बम्बोरी एवं अक्षत गुप्ता ने 466 अंक, खुश ओस्तवाल ने 465 अंक, सुहास जैन ने 464 अंक, आकांशा प्रजापत ने 459 अंक, जैनिल पोरवाल ने 454 अंक, विभा राजपुरोहित ने 451 अंक, चिन्मय नाहर एवं दर्शन भटेवरा ने 450 अंक, कुमेल रसुलजी वालीजी ने 441 अंक, दिव्यांश जैन ने 439 अंक, लवलीन सिंह राव ने 433 अंक, अक्षत जैन ने 431 अंक, यक्षिता श्रीमाल ने 428 अंक, हर्षिता शर्मा ने 424 अंक, महिका महात्मा ने 421 अंक, टिशा जैन ने 420 अंक, अमातुल्ला हिता ने 415 अंक, मुस्तंसीर खौलिया वाला ने 406 अंक, हर्षिका जैन ने 404 अंक, ध्रुव जैन एवं पर्व चावत ने 400 अंक प्राप्त कर परचम लहराया।