राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में छात्र संघ चुनाव निरस्त करने के बाद अब छात्र नेताओं में रोष व्याप्त हो गया है। इसको लेकर राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र नेताओं द्वारा लगातार राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। सुखाड़िया विश्वविद्यालय के छात्र नेता अंशुमान सिंह ने बताया कि राज्य सरकार छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाकर छात्रों के अधिकारों का हनन कर रही है उन्होंने कहा कि जब तक छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन अनवरत जारी रहेगा और वे विभिन्न तरीकों से राज्य सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
इस मौके पर अन्य छात्र नेताओं भी सरकार के छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने के फैसले को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि राजनिति में प्रवेश के लिए छात्रसंघ चुनाव होना बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि छात्र राजनिति से ही कई नेता बडे पदों पर पहुंच पाए हैं लेकिन अब सरकार अपनी हठधर्मिता अपनाने हुए इस तरह के फैसले कर रही हैं।