प्रदेश की भजनलाल सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में राज्य स्तरीय अंत्योदय सेवा शिविर और महिला सम्मेलन आयोजित होने जा रहा हैं। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शिरकत करेंगे। ऐसे मे इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा उदयपुर पहुंची।
श्रेया गुहा ने गांधी ग्रांउड में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, एडीएम दीपेंद्र सिंह, सीईओ हेमेंद्र नागर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। श्रेया गुहा ने संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर से तैयारियों के बारे में जानकारी ली और सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में महिलाओ को लाने का लक्ष्य दिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने ली अधिकारियों की बैठक
गांधी ग्राउंड में राज्य स्तरीय अंत्योदय सेवा शिविर और महिला सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने कलेक्ट्रेट अधिकारियों की बैठक ली। श्रेया गुहा ने इस मौके पर आयोजन स्थल की व्यवस्थाएं, मंच पर होने वाले कार्यक्रम, विभागीय प्रदर्शनी सहित विभिन्न योजनाओं में लाभ वितरण पर बिंदुवार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।