उदयपुर शहर के हिरणमगरी क्षेत्र में स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल में पूर्व मंत्री खेमराज कटारा की मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाने का ऐलान करने वाले भाजपा आपदा राहत विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री को सूरजपोल थाना पुलिस ने नजर बंद कर दिया हैं।
सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद भाजपा के जयेश चम्पावत, इरशाद चैनवाला,सूर्यप्रकाश चित्तोडा, दीपक पामेचा,अनिल अग्रवाल सहित कई नेता वहां पर पहुंच गए। जिनेन्द्र शास्त्री से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके ऑफिस में पुलिसकर्मी मौजूद है और उन्हे नजरबंद कर दिया हैं।
डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने कहा कि विरोध प्रकट करने का सभी को अधिकार है लेकिन जिस तरह प्रशासन ने पुलिस को तैनात किया हैं वह गलत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हॉस्पिटल में जब पूर्व मंत्री की प्रतिमा लग सकती है तो एक शहीद की प्रतिमा क्यों नहीं लग सकती।