भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 20 जून को निकलने वाली हैं। इस यात्रा से पहले सोमवार को जिला जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने रथयात्रा के मार्ग का रूट मार्च किया। इस दौरान एसपी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के करने के निर्देश दिए।
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा जगदीश मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते फिर से मंदिर पहुंचेगी। इस बीच कई जगहों पर विशाल महाआरती की जाएगी। रथयात्रा को लेकर जिला प्रशासन रथ यात्रा से जुड़े संगठनों ने तैयारियां पूरी कर दी हैं, इसी के चलते सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव रथ यात्रा के रूट का अंतिम निरीक्षण किया।
रथयात्रा के रूट के दौरान आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थानों पर एम्बुलेंस तैनात रखने, मेडिकल टीमें रखने सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी मंजीत सिंह, महेंद्र पारीक, डीएसपी चांदमल सिंगारिया, शिप्रा राजावत सहित विभिन्न थानाधिकारी और रथयात्रा से जुड़े विभिन्न संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।