– शहर में जगह-जगह पर तैनात रहा जाब्ता, एसपी खुद मौजूद रहे सिनेमाघर में

उदयपुर। कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म आज देशभर के 4500 स्क्रीन पर रिलीज हुई। शहर के अरबन स्क्वायर मॉल में कन्हैयालाल साहू के बेटे यश और तरुण भी मूवी देखने पहुंचे थे। जब फिल्म में कन्हैयालाल की गर्दन काटने का सीन आया तो दोनों भाई अपने आंसू नहीं रोक पाए। शहर का माहौल ना बिगड़े इसके लिए शहर में जगह-जगह पर भारी जाब्ता तैनात रहा। खुद एसपी योगेश गोयल भी अधिकारियों के साथ सिनेमाघर में मौजूद रहे।
इस दौरान बेटे यश तेली ने कहा कड़े संघर्ष के बाद आज यह मूवी लोगों के सामने आई है। फिल्म को कई जगह चैलेंज किया गया। हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया। फिर इसका फैसला केंद्र सरकार पर भी छोड़ा। सूचना प्रसारण मंत्रालय और सरकार ने फिल्म देखकर कहा कि यह किसी भी समुदाय को नुकसान पहुंचाने वाली नहीं है, इसलिए इसे जल्द से जल्द रिलीज किया। मैं और मेरा परिवार फिल्म देखने आया। मेरी मां मूवी देखने नहीं आई, क्योंकि पहले भी फिल्म नहीं देख पाई थीं, उस समय हमें बहुत परेशानी हुई थी। इसलिए इस बार मां को साथ नहीं लाने का निर्णय लिया। यश ने कहा मूवी से एक संदेश है कि हमारा परिवार तीन साल से न्याय के लिए खड़ा है, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला है। देश की जनता हमारा साथ दें, जिससे जल्द से जल्द आरोपियों को सजा मिल सके।
यश तेली ने बताया आतंकवादी मानसिकता वाले लोगों ने उनके पिता की हत्या को कैसे अंजाम दिया। उस पूरे घटनाक्रम के बारे में मूवी में दिखाया गया है। उन्होंने लोगों से भी मूवी देखने की अपील की है। शहर में सबसे पहला शो सुखेर स्थित अरबन स्क्वायर मॉल में हुआ। फिल्म का निर्देशन भरत एस श्रीनाते ने किया है। इसके निर्माता अमित जानी है। कन्हैयालाल के किरदार में बॉलीवुड एक्टर विजय राज है। रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी ने भी अहम किरदार निभाया।
पिता की फोटो लेकर गए
कन्हैयालाल तेली के बेटे यश तेली और छोटा पुत्र तरूण तेली दोनों अपने पिता की फोटो लेकर सिनेमाघर गए थे। फिल्म शुरू होने से पहले आगे वाली सीट पर पिता की फोटो रखी और इस पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई और इसके बाद फिल्म शुरू हुई। इस दौरान कई शहरवासी मौजूद रहे।