परीक्षा को रद्द करने को लेकर एसओजी राज्य सरकार को भेजेगी पत्र
राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद पेपर लीक मामले में नित्य नए खुलासे होने के बाद अब गहलोत सरकार के कार्यकाल में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 परीक्षा निरस्त की जा सकती है। इस परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसओजी ने माना कि पेपर पूरी तरह से आउट हो गया था। इसके लिए अब एसओजी की टीम राज्य सरकार को पत्र भेजकर इस परीक्षा को रद्द करवाने की तैयारी में हैं। हांलाकि अंतिम फैसला भजनलाल सरकार को लेना हैं लेकिन अब तक एसओजी ने इस मामले में कई खुलासे करते हुए कुछ बदमाशों को गिरफ्तार भी किया हैं।
एसओजी की रडार पर ट्रेनिंग ले रहे 55 एसआई
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में ट्रेनिंग ले रहे 55 एसआई एसओजी की रडार पर आ गए हैं। रडार पर आने वाले सभी एसआई राजस्थान पुलिस अकादमी और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर किशनगढ़ में प्रशिक्षण ले रहे हैं। ये 55 एसआई इसलिए भी संदेह के घेरे में हैं क्यों कि सभी लीक हुए पेपर के आधार पर, डमी अभ्यर्थी बैठाकर या परीक्षा सेंटर पर धांधली कर पास हुए हैं। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि इनमें सामान्य ज्ञान तक नहीं है। परेड के दौरान दाएं-बाएं भी नहीं समझते। पास के अभ्यर्थी को देखकर दाएं-बाएं घूमते हैं।
जांच के दौरान एसओजी ने खडे किए कई सवाल
एसओजी की माने तो 3 दिन तक परीक्षा चलना ही संदेहास्पद हैं। वहीं एसओजी ने उसी पेपर से ट्रेनिंग ले रहे 705 ट्रेनी एसआई की वापस परीक्षा ली तो 55 प्रतिशत एसआई भी सही जवाब नहीं दे पाए। हालांकि इनकी ओएमआर शीट की जांच अभी जारी हैं। जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। इधर पेपर लीक मामले के आरोपी जगदीश विश्नोई, राजेन्द्र यादव, शिवरतन मोट, हर्षवर्धन मीणा, राजेन्द्र उर्फ राजू व पकड़े गए प्रशिक्षु एसआई ने अन्य लोगों को भी पेपर देने की बात कबूली थी।
सबसे बडा सवाल जो योग्यता से हुए चयनित, उनका क्या होगा
वर्ष 2021 में हुई एसआई भर्ती परीक्षा के बाद 705 अभ्याथी एसआई की ट्रेनिंग ले रहे है उनमें से 350 अभ्यर्थी योग्यता से चयनित हुए हैं। ऐसे में अगर यह भर्ती रद्द हुई तो उनका क्या होगा? एसओजी ने भी यह माना कि आधे से ज्यादा अभ्यार्थी पेपर लीक मामले से जुड़े हो सकते हैं बाकी बचे अभ्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड नहीं होना चाहिए।