उदयपुर। जिले की गोगुन्दा थाना पुलिस ने एक लक्जरी कार में अवैध रूप से तस्करी कर ले जाए जा रहे लाखों रूपए के डोडा-चूरा बरामद किया है। इस दौरान लक्जरी कार चालक ने पुलिस के वाहन को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया जब यह लक्जरी कार पुलिस की कार में फंस गई तो कार से तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की और फरार हो गए। जवाब में पुलिस की ओर भी हवाई फायर किए।
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने जिले भर में मादक पदार्थों के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखा था। इस दौरान गोगुन्दा थानाधिकारी केा सूचना मिली कि एक लक्जरी कार में अवैध रूप से डोडा-चूरा परिवहन कर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल पवन सिंह, कांस्टेबल प्रदीप, परमार, भूपेन्द्र, योगेन्द्र, रामस्वरूप, सत्यनारायण, हितेन्द्र व सरकारी वाहन चालक रमेश के साथ हथनियावल परशुराम चौराहे पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक सफेद रंग क्रेटा कार बरवाड़ा से रावलिया की तरफ आती हुई नजर आई, जिसको रूकवाने का प्रयास किया पर क्रेटा कार के चालक ने कार को तेज गति से भागने की कोशिश की और सड़क के बीच खड़ी सरकारी वाहन को टक्कर मार दी, जिससे क्रेटा कार का बोनट सरकारी वाहन बोलेरो में फंस गया।
क्रेटा कार को भागने की जगह नही मिलने पर क्रेटा चालक व खलासी कार से उतर कर भागने लगे, जिनको पुलिस जाब्त ने पकड़ने का प्रयास किया तो एक व्यक्ति ने पुलिस पर पिस्टल से फायर किया। यह देखकर थानाधिकारी शैतानसिंह ने भी जवाब में हवाई फायर किया, परन्तु अंधेरा होने से क्रेटा चालक व साथी अंधेरे में भाग गए, जिनकी काफी तलाश करने पर नही मिले। क्रेटा कार को चैक करने पर 14 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो व 2 सफेद प्लास्टिक के कट्टो में कुल 296.200 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। जिसे जब्त किया गया। क्रेटा कार मे डोडा चूरा अफीम के अलावा चालक सीट के नीचे चार फर्जी नम्बर प्लेट व खलासी सीट पर दो चालू मोबाईल व एक सिम कार्ड व एक फास्ट टेग मिला जिसे जब्त किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच नाई थानाधिकारी श्याम सिंह रत्नू के सुपुर्द की।