उदयपुर। संभाग की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सविना में स्थित है। इस मंडी में घुसते ही हालत यह है कि पूरी मंडी में बारिश के कारण किचड़ ही किचड़ हो रहा है और यहां पर आने वाले किसानों व शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मंडी प्रशासन कान में रूई डालकर बैठा है।
संभाग की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी सवीना की हालत बहुत खराब है और बारिश के इस मौसम में इस मंडी को एक ऐसे चिकित्सक की आवश्यकता है, जो इसकी हालत सुधार सकें। बरसाती जल के उचित निकास के अभाव में कीचड़ सनी सड़कें, पानी भरे गड्डों से शहरवासी और बाहर से आने वाले किसान परेशान है। मंडी गेट के बाहर ही गड्डों में भरा पानी हुआ है। मंडी के सब्जी मंडी परिसर की कीचड़ व गंदगी से अटी पड़ी सड़कें किसानों व शहरवासियों का स्वागत करती है।
शहरवासी रियायती दर पर फल-सब्जी की आस में सविना मंडी आता है और अंदर घुसते ही गंदगी देखकर वह भी निराश हो जाता है कि क्या यहां पर उसे अच्छे फल या ताजी सब्जी मिल पाएगी। पूरी मंडी परिसर में किचड़ी ही किचड़ फैला पड़ा है और किसानों को भी मजबूरी में अपनी सब्जी को इसी गंदगी में रखकर बेचने को मजबूर है। मंडी प्रशासन और मंडी के व्यापारियों की संगठन को सब पता है पर कोई कुछ नही कर पा रहा है। वही मंडी प्रशासन अपनी आंखे बंद बैठा है।