उदयपुर के सुखेर स्थिति श्री वेदांता हॉस्पिटल को सीएमएचओ एसएल बामनिया के आदेश पर सीज कर दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान बड़ी मात्रा में पुलिस भी मौजूद रही। हॉस्पिटल के खिलाफ पूर्व में दो मरीजों को बिल का भुगतान नही होने पर बंधक् बना कर रखने की शिकायत पर जांच कमेटी बना विभागीय जांच की ज़ा रहीं थी, क्लीनिकल इस्टैबलिश एक्ट के तहत जांच के दौरान कमियां पाई गई, कहीं, जितना मेन पावर होना चाहिए नही मिली।
दरसल सुखेर स्थित श्री वेदान्ता हॉस्पिटल में पिछले दिनों दो मरीजो को बंधक बना लिया गया था इस सूचना पर प्रसंगज्ञान लेते हुए मेडिकल हेल्थ की और से एक जांच कमेटी बिठाई गई थी। इस जांच कमेटी की टीम ने हॉस्पिटल में इनवेस्टीगेशन किया तो श्री वेंदांता हॉस्पिटल, क्लीनिकल स्टेब्लिश एक्ट 2010 के तहत कमिया पाई गई थी । इसके बाद विभाग की ओर से दो बार नोटिस भी दिया गया लेकिन नोटिस का संतोषपद जवाब नहीं देने पर गुरूवार को जांच क्लिीनीकल कमेटी की मीटिंग बुलवाई गई। जिसमें जिला कलेक्टर,सीएमएचओ, डॉक्टर आंनद गुप्ता सहित कुल पांच सदस्यों ने निर्णय लेकर इस हॉस्पिटल को क्लीनिकल इस्टैबलिश एक्ट 2010 के तहत सीज किया गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा।
गौरतलब हैं की पूर्व में श्री वेदांता हॉस्पिटल का नाम शर्मा हॉस्पिटल था जिसको बदल दिया गया। कोरोना काल में भी शर्मा हॉस्पिटल के नाम से संचालित हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत मिली थी की कोराना काल के दौरान हॉस्पिटल में कई लोगों को मौत हुई हैं, इस पर तत्कालीन सीएमएचओ द्वारा जांच कमेटी बिठाई गई थी और कमेटी द्वारा को गई जांच में कमियां पाई जाने पर पूर्व में भी शर्मा हॉस्पिटल के नाम से संचालित हॉस्पिटल को सीज करवाया गया था लेकिन बाद में एक बार फिर दूसरे नाम से हॉस्पिटल को चालू कर दिया गया।